दहेज के लिए नवविवाहिता को छत से फेंक, जख्मी

नालंदा जिले के सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र में एक पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को दहेज के कारण मकान के छत से नीचे फेंक दिया जिससे विवाहिता गम्भीर रुप से घायल हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 9:49 PM

गिरियक. नालंदा जिले के सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र में एक पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को दहेज के कारण मकान के छत से नीचे फेंक दिया जिससे विवाहिता गम्भीर रुप से घायल हो गई. प्राप्त समाचार अनुसार दुर्गापुर गांव में दहेज के चार लाख रुपये की मांग रखने वाले ससुरालियों ने शनिवार देर रात विवाहिता से मारपीट के पश्चात छत से धक्का दे दिया, जिससे विवाहिता का पैर टूट गया. विवाहिता के परिजनों ने उसे भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता के मां की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. पीड़िता के देवर को किया गिरफ्तार. पीड़िता की मां दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी भनिक चौधरी की पत्नी दूसी देवी ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री सुषमा कुमारी की शादी 2023 के दिसंबर माह मैं सहायक थाना क्षेत्र पावापुरी के दुर्गापुर गांव निवासी विशाल कुमार के साथ हुई थी. शादी के पश्चात उसके पति सास एवं देवर के द्वारा दहेज की मांग करने लगे थे यहां तक कि कई दिनों तक महिला को खाना नहीं दिया जाता था और हमेशा विवाहिता के साथ मारपीट करते हैं. जिसे पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की सहायता से सुलझा दिया जाता था. शनिवार को जब इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो आरोपी पति उसकी मां एवम देवर ने महिला के साथ मारपीट की. इस दौरान वह अपनी जान बचाने के लिए छत पर भागी, लेकिन वह बच नहीं पाई और 2 मंजिले छत से धक्का दे दिया. जैसे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों की सहायता से सूचना पाकर वे लोग लड़की के ससुराल पहुंचे जहां लड़की गंभीर रूप से घायल थी इस बात की सूचना स्थानीय थाना में दी गई. थाना अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि क्रिकबज की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version