गंगटी गांव से नौ फर्जी एटीएम कार्ड और कारतूस बरामद

केवटी थाना पुलिस ने गंगटी गांव में छापामारी कर एक युवक के घर से 9 फर्जी एटीएम कार्ड और कारतूस सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:22 PM

शेखपुरा. केवटी थाना पुलिस ने गंगटी गांव में छापामारी कर एक युवक के घर से 9 फर्जी एटीएम कार्ड और कारतूस सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद की है. इस मामले में युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. इस छापामारी का नेतृत्व केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने की. गिरफ्तार युवक की पहचान गांव के वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक साइबर फ्रॉड गिरोह का बदमाश है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक साइबर ठगी का कार्य कर रहा है. जिसके सत्यापन हेतु पुलिस उसके यहां पहुंची. छापामारी के क्रम में उसके घर से 9 फर्जी एटीएम कार्ड, एक जिंदा कारतूस,दो मोबाइल,ठगी का डाटा,बेस बरामद किया गया. जिसे जब्त कर लिया गया है.उन्होंने बताया कि युवक के जब्त मोबाइल से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है.उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version