23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरांदी में डायरिया से नौ लोग बीमार

रहुई प्रखंड के बरांदी गांव में डायरिया की चपेट में आकर नौ लोग बीमार पड़ गये हैं. डायरिया से पीड़ित लोगों में तनु कुमार(2 वर्ष),स्वीटी कुमारी(1 वर्ष),श्रुति कुमारी(2 वर्ष),पिंकी देवी (30 वर्ष),सुनील रविदास (55 वर्ष),विभा कुमारी (32 वर्ष),सोनम भारती(13 वर्ष),नैना कुमारी(19 वर्ष),सरिता देवी(22 वर्ष) शामिल हैं.

रहुई. रहुई प्रखंड के बरांदी गांव में डायरिया की चपेट में आकर नौ लोग बीमार पड़ गये हैं. डायरिया से पीड़ित लोगों में तनु कुमार(2 वर्ष),स्वीटी कुमारी(1 वर्ष),श्रुति कुमारी(2 वर्ष),पिंकी देवी (30 वर्ष),सुनील रविदास (55 वर्ष),विभा कुमारी (32 वर्ष),सोनम भारती(13 वर्ष),नैना कुमारी(19 वर्ष),सरिता देवी(22 वर्ष) शामिल हैं. वहीं इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी तक मेडिकल टीम नहीं भेजी है. मेडिकल टीम के नहीं पहुंचने से बीमार लोग ग्रामीण प्रैक्टिशनर के सहारे इलाज कराने को विवश है. मालूम हो कि पिछले वर्ष बरांदी गांव के रविदास टोला में डायरिया के प्रकोप से दो बच्चियों की मौत हो गई थी. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग को नींद खुली थी. और इस बार भी डायरिया ने पैर पसार लिया है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि उन्हें अभी तक इसकी सूचना प्राप्त नहीं है. वैसे शुक्रवार को बरांदी गांव में मेडिकल टीम भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें