केवाइसी करने के नाम पर बैंक खाते से नब्बे हजार उड़ाया
साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों द्वारा केवाइसी करने के नाम पर एक युवक को झांसा देकर उसके बैंक खाते से नब्बे हजार रुपये की राशि उड़ा लिया.
शेखपुरा. साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों द्वारा केवाइसी करने के नाम पर एक युवक को झांसा देकर उसके बैंक खाते से नब्बे हजार रुपये की राशि उड़ा लिया. घटना के संबंध में पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के करिहो गांव निवासी महेश यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय साइबर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किए जाने वाले मोबाइल धारक तथा उसके बैंक से रूपयों को ट्रांसफर किए गए दूसरे बैंक के खाता के खाता धारक को अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत पीड़ित ने बताया कि वह गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करता है. 12 जून को वह गुजरात से घर वापस लौटा था. किसी अज्ञात नंबर से खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर कॉल किया. जिसने कहा कि आपके एक्सिस बैंक में जो खाता है. उसका केवाइसी कराना जरूरी है. अन्यथा बहुत जल्द खाता को बंद कर दिया जायेगा. उसने कहा कि आप घर बैठे भी अपना केवाइसी करवा सकते है. इसके लिए एक्सिस बैंक का मोबाइल पर लिंक खोलकर उसमें अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालकर प्रोसेस पूरा कर सकते है. उसके झांसे में आकर उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डाल दिया. नंबर डालते ही उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपए तुरंत निकासी कर ली गयी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद इस संबंध में जब बैंक में जाकर शिकायत की तो बताया गया कि उनके बैंक खाते से सभी रुपयों को बैंक ऑफ इंडिया के एक खाता में ट्रांसफर कर निकासी कर लिया गया है. इस बाबत साइबर थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर अनीत लाल यादव ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस और बैंक द्वारा इस प्रकार के मामलों से बचने के लिए लगातार लोगो को सतर्क करने का काम किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है