मुहाने नदी पर बने वियर की देखभाल नहीं
हरनौत प्रखंड के सरथा पंचायत क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से होकर मुहाने नदी गुजरती है जिसमें उक्त गांव के पास वर्ष 2011 में लघु सिंचाई विभाग द्वारा किसानों के हित में वियर का निर्माण किया गया था.
बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड के सरथा पंचायत क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से होकर मुहाने नदी गुजरती है जिसमें उक्त गांव के पास वर्ष 2011 में लघु सिंचाई विभाग द्वारा किसानों के हित में वियर का निर्माण किया गया था. लेकिन इसकी स्थिति जर्जर है जिसको लेकर ग्रामीण रविशंकर कुमार सिंह समेत अन्य ने बताया कि इसके रखरखाव विभाग के द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन भी दे चुके हैं. आवेदन देकर बताया गया था कि इसका लघु सिंचाई विभाग द्वारा देखरेख नहीं किया जाता हैण् इसीलिए इसे सिचाई प्रमण्डल बिहार शरीफ को स्थानांतरण कर दिया जाए. लेकिन संबंधित विभाग ने इसकी सूध तक नहीं लिया. उन्होंने बताया कि इस वियर का न रखरखावए न हीं शटर का ग्रीसींग और न इसे देखरेख करने के लिए कोई स्टाफ की व्यवस्था है. इसके कारण वियर की स्थिति जर्जर हो गया है. नतीजा यह होता है कि इससे किसानों को पटवन की सुविधा नहीं मिल पाता है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अचानक इस नदी में पानी का लेवल बढ़ गया और शटर नहीं उठने (खुलने)के कारण बाढ की भी स्थिति बन गया था. उन्होंने कहा कि सिरनावां गांव के पास बने इसी नदी पर वियर सिचाई प्रमण्डल बिहार शरीफ द्वारा संचालित किया जाता है., जहां स्टाफ एवं रखरखाव की सही व्यवस्था हैं. लेकिन यहां सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. ग्रामीणों ने इस वियर को भी सिंचाई प्रमण्डल बिहार शरीफ के अन्तर्गत स्थानांतरण करने की मांग की है ताकि इसका रखरखाव भी सुनियोजित ढंग से हो और किसान भी लाभान्वित हो सके. वहीं, इस संबंध में सिंचाई प्रमण्डल बिहार शरीफ के जेई धनंजय कुमार ने बताया कि तीन पूर्व इस वियर का शटर खराब था जिसे ठीक करके खुलवाया गया है. उन्होंने कहा कि यह वियर हमारे विभाग में नहीं है. अगर इसे हमलोग के विभाग में ट्रांसफर करवा दिया जाता है तो इसका बेहतर तरीके से संचालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है