31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में कोई चीज ले जाने की अनुमति नहीं

जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा 18, 21, 25 एवं 28 अगस्त को कदाचार मुक्त आयोजित करने को लेकर एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में की गई.

शेखपुरा. जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा 18, 21, 25 एवं 28 अगस्त को कदाचार मुक्त आयोजित करने को लेकर एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में की गई. इस संबंध में बताया गया कि प्रतियोगिता परीक्षा उक्त तिथियों को एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से 2.00 बजे अप॰ तक कुल 07 परीक्षा केन्द्रों जिनमें रामाधीन महाविद्यालय, उषा पब्लिक स्कूल, संजय गाँधी स्मारक महिला महाविधालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय, इस्लामियाँ 2 उच्च विधालय, डी॰एम॰ प्लस टू उच्च विधालय, एवं अभ्यास मध्य विधालय, शेखपुरा में आयोजित की जायेगी. परीक्षार्थियों का बिना ई-प्रवेश पत्र एवं फोटोग्राफी के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में परीक्षार्थियों को शौचालय जाने की अनुमति नही दी जाएगी.केन्द्राधीक्षक को यह निर्देश दिया गया है कि ध्वनि विस्तारक यंत्र पर परीक्षार्थियों को हिदायत करेंगे कि कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रुल कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल कायरी, पामटाॅप, पी॰डी॰ए॰ या कोई अन्य इलेक्ट्रौनिक उपकरण, कागजात या किताबें आदि परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाना वर्जित है. इसके उल्लंघन के दोषियों की पात्रता रद्द करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें