एनडीए के जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा
सप्तम चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नालंदा लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
बिहारशरीफ.
सप्तम चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नालंदा लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. नामांकन के पहले दिन मंगलवार को एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बिहारशरीफ के कलेक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में कौशलेंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकलने के बाद कौशलेंद्र कुमार को उनके समर्थकों ने फूल- माला पहनाकर स्वागत किया. नामांकन दाखिल करने के बाद वे कलेक्ट्रेट परिसर से पैदल ही श्रम कल्याण केंद्र के मैदान पहुंचे, जहां आशीर्वाद यात्रा में उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं, तब से सूबे का विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर लगाम लगा है. देश को आगे ले जाने में उनकी अहम भूमिका रही है. आरक्षण पर बयानबाजी जारी रहने पर उन्होंने कहा कि अगर कोई बयानबाजी कांग्रेस वाले कर रहे हैं तो यह ग़लत है. पूरी दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत में है और भारत में जो संवैधानिक व्यवस्था है उसी से देश चलता है. किसी के कहने से न तो संविधान पर खतरा है और न लोकतंत्र पर खतरा है. लोग विपक्ष के बहकावे में न आकर विकास के नाम पर वोट करेंगे.आपातकाल लगाने वाले आज संविधान व आरक्षण का डर दिखा रहे : चिराग पासवान
लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा में कहा कि जिन्होंने 1975 में देश में आपातकाल लगाने का काम किया वे आज लोकतंत्र की हत्या की बात कर रहे हैं, आरक्षण व संविधान का डर दिखाते हैं. मैं अपने पिता स्व रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, तब तक न तो संविधान को खतरा है और न आरक्षण को कोई खतरा है. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन के लोग सत्ता में आए तो हमारे अधिकार को छीन लेंगे. वे लोग सत्ता में आये तो आयुष्मान जो पांच लाख का स्वास्थ्य लाभ मिलता है, वह खत्म कर देंगे. उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना समेत तमाम योजनाओं को महागठबंधन के लोग बंद करने की सोच रखते हैं.एनडीए के नेतृत्व में गरीब-अतिपिछड़ों व महिलाओं को दिया आरक्षण : सम्राट चौधरी
श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित आशीर्वाद यात्रा में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि 2005 से पहले विपक्षी लोग कहां थे. 2005 में एनडीए गठबंधन का मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार ने लगातार आरक्षण देने का कार्य किया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में गरीब- अतिपिछड़ों व महिलाओं को आरक्षण देने का कार्य किया है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया तो देश लगातार तरक्की कर रहा है. जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का कार्य किया. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है. हमलोग अब सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर भी बनाने जा रहे हैं. 2014 मोदी जी ने कहा था कि हम गांव -गांव में बिजली पहुंचायेंगे, नीतीश कुमार ने कहा था कि हमलोग घर-घर बिजली पहुंचायेंगे. ये सारे कार्य पूरा हो चुके हैं. बिहार में 55 लाख परिवारों को पक्का मकान दिया जा चुका है. 2025 तक बिहार में एक भी गरीब ऐसा नहीं होगा, जिसके पास अपना मकान नहीं होगा. कुछ लोग कहते हैं कि वे सब कुछ मुफ्त में देंगे, लेकिन कहां से देंगे इसके बारे में नहीं बता पाते हैं. आज देश आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुआ है. मोदी की सरकार ने कहा है कि देश को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनायेंगे. मुगलों ने भारत को लूटा, लेकिन मोदी ने दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है. भारत के लोग पूरी दुनिया में परचम लहरा रहे हैं.नरेंद्र मोदी की सरकार बनना तय : विजय सिन्हा
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी आगे बढ़ रहा है. विपक्षी दलों को यह बात पच नहीं रही है और वे देश की तरक्की में बांधा पैदा करने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षियों की दाल गलने वाली नहीं है. देश में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली हैं. इस अवसर प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, सांसद रामनाथ ठाकुर, मंत्री श्रवण कुमार, अशफाक अहमद खान, राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह, विधायक हरिनारायण सिंह, जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर, कृष्ण मुरारी शरण, विपा रीना यादव, हीरा प्रसाद बिंद, पूर्व विपा राजू यादव, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, जिला जदयू उपाध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा, नवीन आर्या, निशांत कुमार चंद्रवंशी सहित एनडीए गठबंधन के घटक दलों के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है