बिंद में पैक्स चुनाव को लेकर 13 से नामांकन
प्रखंड के सभी सात पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना है. जिसका नामांकन 13 नवंबर से प्रारंभ होगा और 14 नवंबर तक किया जाएगा.
बिंद. प्रखंड के सभी सात पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना है. जिसका नामांकन 13 नवंबर से प्रारंभ होगा और 14 नवंबर तक किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा ने कहा कि नामांकन 13 नवंबर को प्रारंभ होगा जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिंद प्रखंड के सभी सात पंचायतों में द्वितीय चरण में 27 नवंबर को मतदान होगा. जहां 28 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिंद प्रखंड के सातों पंचायत में कुल 9170 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें बिंद पंचायत में 1396 मतदाता, जहाना पंचायत में 1271 मतदाता, ताजनीपुर पंचायत में 2026 मतदाता, लोदीपुर पंचायत में 1466 मतदाता, जमसारी पंचायत में 764 मतदाता, उतरथु पंचायत में 1046 मतदाता व कथराही पंचायत में 1201 मतदाता मतदान करेंगे. पैक्स चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है. अभी से ही नए अन्य प्रत्याशी वोटरों से मुलाकात कर रहे हैं और चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी तन मन से लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है