नूरसराय व सोहसराय थाना पुलिस ने चार लुटेरे को किया गिरफ्तार
शुक्रवार को नूरसराय थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अंचल निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर में अस्थावां निवासी मुकेश मिश्रा को एक पल्सर सवार दो अपराधियो ने बहला फुसलाकर नूरसराय थाना क्षेत्र के सुनसान स्थल मिल्कीपर के समीप लाकर मारपीट करते हुए गले में पहने सोने का बजरंगबली का लॉकेट,मोबाइल,चार्जर व ब्लू टूथ लूट लिया था जिसकी जानकारी पीड़ित द्वारा नूरसराय थाना को दिया
नूरसराय. शुक्रवार को नूरसराय थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अंचल निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर में अस्थावां निवासी मुकेश मिश्रा को एक पल्सर सवार दो अपराधियो ने बहला फुसलाकर नूरसराय थाना क्षेत्र के सुनसान स्थल मिल्कीपर के समीप लाकर मारपीट करते हुए गले में पहने सोने का बजरंगबली का लॉकेट,मोबाइल,चार्जर व ब्लू टूथ लूट लिया था जिसकी जानकारी पीड़ित द्वारा नूरसराय थाना को दिया साथ ही 21 अगस्त को नूरसराय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा त्वरित करते हुए दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार 22 अगस्त को किया गया. साथ ही घटना में प्रयोग किये गये पल्सर बाइक को भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों के निशानदेही पर लूटी गई समान को भी बरामद किया गया. दोनों अपराधकर्मियों से गहन पूछ ताछ के क्रम में पता चला कि इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त नूरसराय के ककड़िया गांव निवासी चलितर यादव का पुत्र कौशल उर्फ गुज्जर दो अन्य सहयोगियों के साथ 13 अगस्त को सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह कोल्ड स्टोर के समीप से एक बाइक सवार व्यक्तिके साथ भी लूटपाट का अंजाम दिया था. इस संबंध में सोहसराय थाना पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार कौशल की निशानदेही पर नूरसराय व सोहसराय थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मेयार गांव से दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट में प्रयोग किये गए उजले रंग का अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी में नूरसराय के ककड़िया गांव के चलितर यादव का पुत्र कौशल उर्फ गुज्जर लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दिवान निवासी झोपड़ी गोप उरग देवेंद्र प्रसाद के पुत्र संतोष उर्फ रफसी, नूरसराय के मेयार गांव निवासी सुनील चौधरी का पुत्र मिठू उर्फ कैदी व शम्भू यादव का पुत्र राकेश कुमार शामिल है.इन चारों के पास से दो बाइक,दो मोबाइल,मोबाइल चार्जर,ब्लू टूथ,दो एसबीआई का एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है. गिरफ्तार चारों अपराधकर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत करवाई की जा रही है. छापेमारी दल में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार,दारोगा संजय राम,राजेश कुमार ठाकुर,रमेश पासवान,संजीव कुमार व मनोज पंडित समेत नूरसराय व सोहसराय थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है