भवन खाली करने का दिया नोटिस
प्रखंड में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के तहत बच्चों का पोषण करने वाले कार्यालय के चलाने के लिए अपना भवन नही है.
अस्थावां. प्रखंड में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के तहत बच्चों का पोषण करने वाले कार्यालय के चलाने के लिए अपना भवन नही है. शिक्षा विभाग के समावेशी कार्यालय का उपयोग कर कुछ सालों से चल रहा है. अब शिक्षा विभाग ने अब अपना समावेशी कार्यालय चलाने को लेकर संसाधन को लौटाने की नोटिस जारी कर दिया है. शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दो या तीन नोटिस जारी कराया जा चुका है . सीडीपीओ पुष्पा कुमारी रॉय ने बताया कि प्रखंड परिसर स्थित वाल विकास परियोजना कार्यालय का खुद का अपना भवन अत्यंत जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण शिक्षा विभाग के समावेशी कार्यालय का उपयोग कर कार्यालय का काम सुचारू रूप से चलाया जा रहा था. शिक्षा विभाग अब खुद के भवन को खाली करने कहा है. कार्यालय में सामान्य तौर पर महिलाएं ही आती हैं इसलिए सुरक्षित और आवागमन में सुविधा हो ऐसे भवन की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी से दो तीन महीने का समय मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है