बिना लोन दिये वसूली का मिला नोटिस
जिले में संचालित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा बिना श्रृण दिए ही रुपया वसूली का मामला सामने आया है.
शेखपुरा. जिले में संचालित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा बिना श्रृण दिए ही रुपया वसूली का मामला सामने आया है. इस संबंध में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत मालदह शाखा के खिलाफ आरोप लगाते हुए मालदह गांव निवासी गणेश रविदास, सुखदेव महतो, गिरीश रविदास और राजकुमार ठाकुर की पत्नी शुक्रवार को जनता दरबार पहुंची. जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अनुपस्थिति में जनता दरबार का नेतृत्व कर रहे हैं एडीएम सियाराम सिंह को बैंक के सारे करतूत से अवगत कराया. अपनी पीड़ा बताते हुए इन लोगों ने कहा कि बैंक द्वारा 2014 में उन्हें ऋण वितरण के नाम पर कुछ कागजी खानापूर्ति करने के बाद भी बैंक की ओर से कोई राशि नहीं दी गई. अब इसी बैंक द्वारा पुलिस के सहयोग से इन सभी से पास एक से डेढ़ लाख रुपए की ऋण वसूली करने को लेकर नोटिस के साथ इन्हें तंग तबाह करने का काम किया जा रहा है. इन सभी लोगों ने गुहार लगाते हुए ऋण राशि माफ करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा बैंकों के बकायेदारों के खिलाफ मिशन मोड में रुपयों की वसूली की जा रही है और रुपया का भुगतान नहीं करने वाले को जेल भी भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है