10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 223 पैक्स में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

जिले में पैक्स निर्वाचन की डुगडुगी बज चुकी है. निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जिले के कुल 230 पैक्सों में से 223 पैक्सों में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बिहारशरीफ. जिले में पैक्स निर्वाचन की डुगडुगी बज चुकी है. निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जिले के कुल 230 पैक्सों में से 223 पैक्सों में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. बल्कि निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पांच चरणों में पैक्स चुनाव कराने के लिए तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है. हालांकि इस निर्वाचन में कुछ कठिनाइयां भी सामने आ रही है. सबसे बड़ी समस्या तो यह आ रही है की नगर निकायों के पुनर्गठन होने से कई पंचायत पैक्स नगर निकाय में शामिल हो गए हैं. अथवा कई पंचायतों के बड़े भाग नगर निकाय के ही भाग बन चुके हैं. इससे पैक्स निर्वाचन में कठिनाई आ रही है. जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि ऐसे 25 पैक्सों के बायोलॉज में सुधार करने की जरूरत है. इसे लेकर निर्वाचन प्राधिकार को जिले के 25 पैक्सों की सूची भेज कर इन पैक्सों के निर्वाचन प्रस्ताव वापस लेने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इन पैक्सों के निर्वाचन प्रस्ताव वापस लेने की मांग:-

गिरियक प्रखंड—– पुरैनी, आदमपुर, प्यारेपुर

नूरसराय प्रखंड—– बडारा तथा ममूराबाद

बिहारशरीफ प्रखंड—- मुरौरा, तुंगी, बियाबानी,

चंडी प्रखंड—- तुलसीगढ़, भगवानपुर, हसनी

हरनौत प्रखंड—- बस्ती, चेरन, डिहरी, नेहुसा

परवलपुर प्रखंड—– पिलिछ

सिलाव प्रखंड—– सब्बैत

सरमेरा प्रखंड—– हुसैना तथा ससौर

रहुई प्रखंड—– भदवा इतासंग

राजगीर प्रखंड—- मेयार, नई पोखर, गौरौर, पथरौरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें