कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नूरसराय थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी गौर पासवान को गिरफ्तार किया है.
नूरसराय. नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नूरसराय थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी गौर पासवान को गिरफ्तार किया है. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया की 28 जून को गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई. गौर पासवान, जो इंद्रजीत पासवान का पुत्र है और गोडीहा थाना नूरसराय जिला नालंदा का निवासी है, को विद्यापीठ हॉस्पिटल चौराहा के निकट हॉट एंड कूल रेस्टोरेंट के पास से पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नूरसराय थाना एवं नालंदा जिले के अन्य थानों में लूट, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसमें धारा 392, 341, 323, 307, 379, 506 जैसी गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मामले शामिल हैं. इनमें से सबसे ताजा मामला 7 जून 2024 को दर्ज किया गया था, जिसमें 27 आर्म्स एक्ट भी शामिल है. गिरफ्तारी में शामिल टीम में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, ओम प्रकाश राय और कृष्णा कन्हैया सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. यह गिरफ्तारी नालंदा पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है