10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर दिन एमडीएम की तैयार होगी रिपोर्ट

अब मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जवाबदेही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों के कंधों पर भी होगी.

राजगीर. अब मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जवाबदेही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों के कंधों पर भी होगी. प्रतिदिन एमडीएम की रिपोर्ट तैयार की जायेगी. तैयार रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के सभी शिक्षक हस्ताक्षर करेंगे. यही नहीं संबंधित रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले शिक्षक अनुपस्थित माने जायेंगे. यानि विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना के समुचित अनुश्रवण के दायरे में अब शिक्षकों को भी शामिल कर लिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एसके सिद्धार्थ द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय का आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा है कि विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में फर्जी उपस्थिति को रोकने तथा भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रतिदिन एक प्रतिवेदन तैयार किया जायेगा. तैयार प्रतिवेदन पत्र पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और वरीय शिक्षक के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों का हस्ताक्षर अंकित होगा. दिया गया मध्याह्न भोजन प्रमाण पत्र सुरक्षित रखा जायेगा. जारी आदेश में कहा गया है कि यदि किसी तिथि को संचालित मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और मात्रा या बच्चों की संख्या से कोई शिक्षक असहमत हैं, तो अपनी असहमति का कारण भी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र पर अंकित करेंगे. प्रमाण पत्र पर सभी शिक्षकों का हस्ताक्षर अनिवार्य किया गया है. अगर कोई शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करते हैं, तो उन्हें विद्यालय से अनुपस्थित माना जायेगा. अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा है कि विभिन्न विद्यालयों में स्वयंसेवी संस्था द्वारा एमडीएम की आपूर्ति की जाती है. स्वयंसेवी संस्था द्वारा आपूर्ति की पूरे महीने की रिपोर्ट लेने के बाद महीने के अंत में डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना द्वारा राशि का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें