नीतीश से नहीं चल रहा बिहार, अब लेना होगा रिटायरमेंट : तेजस्वी
शेखपुरा पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं चल रहा है.
शेखपुरा.
शेखपुरा पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार के रिटायरमेंट का समय अब आ गया है. वे हंसी-खुशी अपना रिटायरमेंट ले लें. उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बिहार में आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं का पेपर लीक हो जाता है और अपने हक और अधिकार के लिए सड़कों पर उतरने वाले छात्र-छात्राओं पर यह सरकार बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करती है. उन्होंने कहा कि सरकार में जब वह शामिल थे तब महज 17 माह के भीतर ही कई विकास के कार्य किये गये. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान महज 3 माह के भीतर ही विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद पांच लाख बीपीएससी अभ्यर्थियों की बगैर किसी पेपर लीक के परीक्षा कराई गई और फिर नियुक्ति पत्र भी बांटे गये. परंतु उनके सरकार से हटने के बाद और उससे पहले जो भी परीक्षाएं हुई, उसके पेपर लीक हुए और सभी पेपर लीक मामले का तार एक ही जिला से जुटा और वह जिला नालंदा रहा. उन्होंने कहा कि कई माफिया ने शिक्षा व्यवस्था को हाइजैक कर रखा है, परंतु नीतीश की सरकार इन मामलों में कार्रवाई का दावा कर तो करती है, परंतु वह यह स्पष्ट करें कि अब तक पेपर लीक के मामले में कितने माफियाओं और अधिकारियों पर कार्रवाई की है. इससे पहले कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की देर शाम शेखपुरा पहुंचने पर तेजस्वी यादव का शेखपुरा विधायक विजय सम्राट की अगुवाई में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. मौके पर विधायक विजय सम्राट एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान बाईपास स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कहा कि इस सरकार में बिहार का हर क्षेत्र और हर वर्ग के लोग पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. जिस उम्र में सीएम को रिटायरमेंट लेनी चाहिए उस उम्र में इन्होंने रिटायर अधिकारियों की फौज खड़ी कर रखी है और वह बिहार को बर्बाद कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर उनके द्वारा की गई घोषणाओं को हर हाल में पूरा किया जायेगा. इसके साथ उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा 250 करोड़ के सरकारी खर्चे पर की जाने वाली यात्रा पर भी जमकर निशाना. मौके पर राजद नेता सोनू साव, विनय यादव, रजनीश राय उर्फ टाइगर, राजहंस उर्फ पन्नू गोप, विजय पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है