अब रोपवे का टिकट भी मिलेगा ऑनलाइन
नेचर सफारी और जू सफारी के बाद अब राजगीर के आकाशीय रज्जुमार्ग ( रोपवे) का टिकट भी अब ऑनलाइन मिलेगा.
राजगीर. नेचर सफारी और जू सफारी के बाद अब राजगीर के आकाशीय रज्जुमार्ग ( रोपवे) का टिकट भी अब ऑनलाइन मिलेगा. अब घर बैठे पर्यटक ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करा सकेंगे. अबतक रोपवे से सफर करने वालों को केवल ऑफलाइन टिकट मिलता रहा है. लेकिन अब जू सफारी और नेचर सफारी की तरह रोपवे का टिकट ऑनलाइन कटेगा. रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राजगीर रोपवे की सैर अब पर्यटकों को और आसान हो जायेगा. उन्हें टिकट के लिये लम्बी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी पर्यटक टिकट ले सकेंगे. विश्व पर्यटन दिवस पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा यह सुविधा लांच किया गया है. कोई भी पर्यटक https://bstdc.bihar.gov.in/ropewayrajgir साइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने से पर्यटकों में काफी खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है