अब ड्रोन कैमरे से हो रही शहर की निगरानी
बिहारशरीफ : सूबे में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के मामले में नालंदा तीसरे पायदान पर है. अब तक यहां कोरोना के 11 मरीज मिल चुके हैं. सदर पीएचसी प्रभारी का कोरोना पॉजिटिव होना राज्य में यह पहला मामला है. इस तरह से नालंदा कोरोना का हॉट स्पॉट जोन बन चुका है. इधर, पॉजिटिव लोगों की […]
बिहारशरीफ : सूबे में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के मामले में नालंदा तीसरे पायदान पर है. अब तक यहां कोरोना के 11 मरीज मिल चुके हैं. सदर पीएचसी प्रभारी का कोरोना पॉजिटिव होना राज्य में यह पहला मामला है. इस तरह से नालंदा कोरोना का हॉट स्पॉट जोन बन चुका है. इधर, पॉजिटिव लोगों की बढ़ती संख्या के बीच जिला प्रशासन अब ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी में जुट गया है. कोरोना को लेकर शहर के हॉट स्पॉट बन चुके मुहल्लों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे को लगाया गया है. सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल व बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार सकुनत मुहल्ले पहुंचे और ड्रोन कैमरे का जायजा लिया. मौके पर एसडीओ ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.
लॉकडाउन तोड़ने के दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सकुनत मुहल्ला सील, किया जा रहा सैनिटाइलकोरोना पॉजिटिव रहे शहर के दो मुहल्ले खासगंज व शेखाना को पहले ही जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. लेकिन, सदर पीएचसी प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब सकुनत मुहल्ले को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. मुहल्ले को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित कर क्वारेंटिन करने की कवायद चल रही है. रिश्तेदारों को भी चिह्नित कर क्वारेंटिन किया गया है. संदिग्धों की पहचान के लिए ताबड़तोड़ डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है.
जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव, दुबारा जांच में 05 निगेटिव :सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 11 मामले सामने आये हैं. इनमें दुबई से लौटे युवक की चेन से संक्रमित होनेवाले पीएचसी प्रभारी समेत कुल नौ लोग हैं. जबकि, दो अन्य पॉजिटिव केस में नगरनौसा व सिलाव के एक-एक हैं. उन्होंने बताया कि थोड़ी राहत की बात है कि नगरनौसा व सिलाव के एक-एक, जबकि शहर के तीन लोगों की दुबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी है. लेकिन एहतियातन इन सभी रिकवर हुए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है. दुबई से लौटा युवक ऐसे बना कोरोना चेनसोहसराय थाने के कोरोना पॉजिटिव युवक दुबई से 21 मार्च को दिल्ली आया था.
22 मार्च को वह दिल्ली से प्लेन से पटना पहुंचा. इसके बाद वह पटना में ससुराल में छिपकर रहा, जहां उसके ससुर कोरोना पॉजिटिव हो गये. फिर वह सोहसराय थाना एरिया घर पहुंचा. 11 अप्रैल को जांच के लिए पटना भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिला. इसके बाद इस युवक की पत्नी, भावज व पिता तथा बिहार थाना एरिया के एक रिश्तेदार भी जांच में पॉजिटिव पाये गये. इस युवक से कोरोना पॉजिटिव हुए रिश्तेदार के साथ क्रिकेट खेलने के संपर्क में आये उसके तीन दोस्त भी जांच में पॉजिटिव पाये गये. 11 अप्रैल को संपर्क में आये सदर पीएचसी प्रभारी भी इस युवक से संक्रमित हो गये. ऐसे में दुबई से लौटा युवक कोरोना की चेन बन गया व अपने परिवार के ही पांच लोगों को अबतक संक्रमित कर चुका है.