डीहकुसुंभा गांव में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी

घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीहकुसुम्भा गांव में डायरिया से प्रभावित आधा दर्जन लोग शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे. पिछले चार दिनों से डीहकुसुम्भा गांव में लोग दस्त से परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:24 PM

शेखपुरा. घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीहकुसुम्भा गांव में डायरिया से प्रभावित आधा दर्जन लोग शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे. पिछले चार दिनों से डीहकुसुम्भा गांव में लोग दस्त से परेशान हैं. ऐसे लोगों कि संख्यां डेढ़ सौ से उपर पहुंच गई थी. जिला प्रशासन के निर्देश पर डीहकुसुम्भा गाँव में चार दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम डीह कुसुम्भा गांव में लगातार कैम्प कर रही है. जिससे काफी हद तक स्थिति पर काबू पा लिया गया है. इधर, रविवार कि रात छह लोग शेखपुरा सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे हैं. सदर अस्पताल में इलाजरत विनीता देवी ने बताया कि पहले बच्चों कि तबीयत खराब हुई थी बाद में बड़ो की भी तबीयत खराब हो गई. वहीं, डीह कोसुम्भा गांव में सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में तैनात रही. बताया जाता है कि एक कार्यक्रम में शर्बत पीने के बाद डायरिया का प्रकोप फ़ैल गया. जिसमें पहले सर्वाधिक बच्चे प्रभावित हुए बाद में बड़े भी इसकी चपेट में आ गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version