हवनपुरा में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी
प्रखंड के हवनपुरा में डायरिया ने पैर पसार लिया है. गांव में करीब 24 लोग डायरिया का शिकार हो चुके हैं.
रहुई. प्रखंड के हवनपुरा में डायरिया ने पैर पसार लिया है. गांव में करीब 24 लोग डायरिया का शिकार हो चुके हैं. डायरिया के प्रकोप से ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा है . गुरुवार को डायरिया से ग्रसित दो बच्चे रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे . इस दौरान दोनों बच्चों को इलाज किया गया. डायरिया से ग्रसित बच्चों में नंदलाल पासवान की पांच वर्षीया पुत्री प्रियांशु कुमारी व नीतीश यादव के आठ वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है. बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चे को उल्टी और दस्त होना शुरू हुआ था. उसके बाद इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है. आपको बता दें कि हवनपुरा गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डायरिया से बचाव को लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. लेकिन वहां पर डायरिया कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन एक से दो बच्चे डायरिया के शिकार हो रहे हैं. इससे पहले करीब 22 लोगों को इलाज किया गया है और ठीक भी हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है