रहुई में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी, विभाग अलर्ट

प्रखंड के अम्बा, शामावाद धोबी टोला, हवनपुरा, बरांदी गांव डायरिया की चपेट में आ चुके हैं . अम्बा पंचायत के महादलित टोला में एक बच्चे और हवनपुरा गांव में भी एक की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:15 PM

रहुई़ प्रखंड के अम्बा, शामावाद धोबी टोला, हवनपुरा, बरांदी गांव डायरिया की चपेट में आ चुके हैं . अम्बा पंचायत के महादलित टोला में एक बच्चे और हवनपुरा गांव में भी एक की मौत हो चुकी है. हालांकि लगातार फैलते डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हवनपुरा अंबा पंचायत के महादलित टोलों में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निरीक्षण भी किया एवं लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक भी किया. सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि डायरिया से ग्रसित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में गंदा पानी और गंदगी के कारण लोगों में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है अभी भी डायरिया से कई ऐसे मरीज हैं. जिनका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है. वहीं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version