18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरकज पर कार्रवाई में देरी पर जतायी आपत्ति

बिहारशरीफ : बिहार शांति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नालंदा विधानसभा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली की मरकज पर कार्रवाई में देरी करनेवाले मंत्रियों तथा अधिकारियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना महामारी को फैलाने में मरकज […]

बिहारशरीफ : बिहार शांति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नालंदा विधानसभा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली की मरकज पर कार्रवाई में देरी करनेवाले मंत्रियों तथा अधिकारियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना महामारी को फैलाने में मरकज के लोगों का पूरा-पूरा हाथ है. ऐसी बात नहीं है कि मरकज के अधिकारियों तथा उसमें शामिल होने वाले लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के खतरों की जानकारी नहीं थी, बल्कि उन्होंने जानबूझकर तथ्य को छुपाये रखा. देश के गृहमंत्री की लापरवाही से मरकज़ में देश-विदेश के हज़ारों लोग सुनियोजित तरीके से आपके कोरोना भगाओ मिशन को कोरोना फैलाओ मिशन में बदल दिया है.

देश में मंदिर हो, मस्जिद हो अथवा सामान आदि खरीदना हो तो सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए पुलिस डंडे चलाती है, जबकि मरकज़ में हजारों-हज़ार लोग आपके मिशन को असफल करने के लिए कसीदे गढ़ते रहे. उन्होंने इसके लिए गृहमंत्री, दिल्ली के उप-राज्यपाल सहित उस क्षेत्र के जिला पदाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित मरकज़ के दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें