पर्व त्योहारों को ले पूरी सतर्कता बरतें अधिकारी : डीएम

जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर तथा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:31 PM

बिहारशरीफ.

जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर तथा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धा भाव एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आगामी पर्व संपन्न कराएं. वर्तमान में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है इसलिए छठ पर्व के मद्देनजर जिले भर के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित छठ घाटों का निरीक्षण किया जाए . छठ घाटों तक पहुंच पथ की साफ सफाई, लाइटिंग व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, माइक सेट, एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था, पूजा शांति समिति के साथ बैठक, ट्रैफिक मैनेजमेंट, भीड़ तंत्र की सुरक्षा आदि हर हाल में सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर भगवान सूर्य की प्रतिमा के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है. इसी प्रकार प्रतिमा विसर्जन का रूट चिह्नित कर लें. छठ घाटों पर डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. छठ व्रतियों को गहरे पानी से सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरीकेडिंग तथा लाल झंडी हर हाल में सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर काली एवं लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा समितियों को शत प्रतिशत लाइसेंस निर्गत करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करें, साथ ही स्थानीय स्तर पर भूमि विवादों का निपटारा यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाए. पुलिस अधीक्षक श्री सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर भीड़ तंत्र की सुरक्षा , ट्रैफिक प्लान ,छठ घाटों पर प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था, पूजा समिति के साथ बैठक, खतरनाक छठ घाटों पर एसडीआरएफ, लोकल गोताखोर की व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि धनतेरस में बाजारों में चौकसी, जुआ खेलने वालों पर निगरानी, मद्य निषेध के लिए निगरानी बढ़ाने के लिए हमेशा अलर्ट मूड में रहें. इसी प्रकार स्पिरिट सप्लायर, पेंट वार्निश, होम्योपैथिक के थोक विक्रेताओं की जांच हर हाल में सुनिश्चित की जाए. मद्य निषेध अंतर्गत सीसीए का प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजने का भी निर्देश दिया गया. इसके साथ-साथ लिकर वाले हॉटस्पॉट क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने, रात्रि गश्ती बढ़ाकर विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा पूरी सतर्कता के साथ विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर काली एवं लक्ष्मी मूर्ति पूजा हेतु लाइसेंस 25 अक्टूबर 2024 तक हर हाल में निर्गत करना सुनिश्चित करें. पूजा समिति के साथ संपर्क स्थापित कर विसर्जन का रूट प्लानिंग, स्थल एवं समय निर्धारित करें. समीक्षा के क्रम में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए दीपावली एवं छठ पूजा की पूर्व तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर, अपर समाहर्ता आपदा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर क्षेत्र, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version