गणेश पूजा के अवसर पर अलर्ट मोड में रहें अधिकारी : डीएम

जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शनिवार को गणेश पूजा के शुभ अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:29 PM

बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शनिवार को गणेश पूजा के शुभ अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. समीक्षा के क्रम में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणेश पूजा के अवसर पर मूर्ति तथा पंडाल स्थापना के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.थाना स्तर पर मूर्ति विसर्जन की तिथि, समय, स्थल तथा रूट हर हाल में सुनिश्चित की जाए. पूजा के अवसर पर मेला के लिए परमिशन लेना अनिवार्य होगा. इसके लिए प्रत्येक पूजा संस्थानों के 20- 20 वॉलिंटियर्स का पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखा जाए. अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखें, अग्नि शमन दस्ता तैयार रखें तथा पुलिस अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती करते हुए चौकसी बरतें. इस अवसर पर संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा बताया गया कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित की गई है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में शांतिपूर्वक तथा हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ सदर तथा हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version