नूरसराय में अत्यधिक गर्मी के कारण वृद्ध की मौत
प्रखंड क्षेत्र के बाराखुर्द व रतनपुरा गांव के खंधा से एक 80 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र अलीपुर निवासी 80 वर्षीय शिक्कू यादव के रूप में किया गया.
नूरसराय.
प्रखंड क्षेत्र के बाराखुर्द व रतनपुरा गांव के खंधा से एक 80 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र अलीपुर निवासी 80 वर्षीय शिक्कू यादव के रूप में किया गया. मृतक अपने भतीजी – दामाद के घर रतनपुरा गांव संजय यादव के यहां जा रहे थे. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मृतक डायबिटीज के मरीज थे. अत्यधिक गर्मी के कारण इनकी मौत हुआ है. ऐसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चल सकेगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति करने में हांफ रहे पावर ट्रांसफाॅर्मर : बिहारशरीफ.
इन दिनों आसमान से आग बरस रही है, पिछले करीब कुछ दिनों से बिहारशरीफ शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का पारा 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. घरों में कूलर व एसी के इस्तेमाल की वजह से बिजली की खपत बढ़ गई है, जिसका दबाव ट्रांसफार्मर व विद्युत विभाग के उपकेंद्रों पर पड़ रहा है. लगातार ट्रिपिंग की समस्या से निपटने के लिए बिजली कंपनी ने पावर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए देसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जूट के बोरों को पानी से भिंगोकर ट्रांसफाॅर्मरों को ढंका जा रहा है. इससे कुछ हद तक ट्रांसफाॅर्मर को गर्म होने से रोकने में राहत मिल रही है. साथ ही ट्रिपिंग की समस्या में भी कमी आयी है. बीते 4-5 दिनों से गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. जिसके कारण बिजली की ओवरलोड होने से ट्रांसफाॅर्मर खराब होने या जलने जैसी घटनाएं हो रही हैं. इस तरह के होने वाले नुकसान और मेंटेनेंस के दौरान लोगों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए विभाग ने पावर ट्रांसफाॅर्मर के तापमान को नियंत्रित रखने के प्रयास में जुटा हुआ है. भीषण गर्मी में लोगों की हालत खराब हो गयी है. गर्मी के बढ़ने से बिजली की समस्या देखने को मिल रही है. इस गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर में ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिल रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी के द्वारा अब एक नया जुगाड़ लगाया गया है. बोरे को पानी से भिंगोकर ट्रांसफाॅर्मरों पर रखा जा रहा है. बिहारशरीफ शहरी डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली की खपत 80 मेगावाट तक पहुंच गया है. इसी प्रकार जिले के अन्य डिवीजनों में बिजली की खपत इन दिनों काफी बढ़ गयी है. तापमान अधिक हो जाने और बिजली की खपत अधिक होने के कारण पावर ट्रांसफार्मर बार-बार ट्रिप कर रहे थे. इससे बचने के इस जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह स्थिति केवल शहरी क्षेत्र में नहीं है, बल्कि सभी जगह यहीं स्थिति है. भीषण गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति व बढ़े हुए लोड के कारण पावर ट्रांसफार्मरों का तापमान 80 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच जा रहा है. 75 डिग्री से अधिक पावर ट्रांसफार्मरों का तापमान हो जाने पर वे बार-बार ट्रिप करने लगते हैं. बोरा भिंगोकर ट्रांसफाॅर्मरों पर रखने और उस पर लगातार पानी डालते रहने से पावर ट्रांसफाॅर्मरों का तापमान नियंत्रित रहता है. इसी कारण इस जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है