चौथे दिन नौ अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा

नालंदा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र भरने का शुक्रवार को चौथा दिन है. नामांकन के चौथे दिन अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को नौ लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:58 PM

बिहारशरीफ. नालंदा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र भरने का शुक्रवार को चौथा दिन है. नामांकन के चौथे दिन अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को नौ लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अक्षय तृतीया के शुभ दिन होने के कारण नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वालों में चंद्र किशोर प्रसाद यादव निर्दलीय, प्रमोद कुमार निराला बहुजन समाज पार्टी, निशा रंजन समता पार्टी, अजीत कुमार निर्दलीय, शशि कुमार समता शक्ति, केशो जमादार पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक ), श्याम सुंदर प्रसाद निर्दलीय, अजीत कुमार निर्दलीय, दिलीप कुमार मूलनिवासी समाज पार्टी शामिल हैं. सभी ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के कार्यालय कक्ष में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस प्रकार अब तक नालंदा लोकसभा क्षेत्र से 13 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. नालंदा लोकसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया 07 मई से शुरू हुई है जो 14 मई तक जारी रहेगी. अब तक इस लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए 25 लोगों ने नाजीर रसीद कटाई है. नामांकन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी दी.

उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बताया कि –

– नालंदा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 मई तक जारी रहेगी.

– 15 मई को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी

– नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है.

– मतदान की तिथि 01 जून निर्धारित है.

– मतगणना की तिथि 04 जून को निर्धारित है.

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के लिए शुक्रवार को दिनभर गहमागहमी रही. नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थक सोगरा कॉलेज के खेल मैदान में पहुंचते रहे और वहां से सीमित संख्या में अभ्यर्थी व उनके प्रस्तावक नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पहुंचते रहे. नामांकन करने के बाद बाहर निकलने पर अभ्यर्थियों को उनके समर्थकों द्वारा फूल- माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाता रहा. जयकारे भी लगाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version