बिहारशरीफ.
हरनौत थाना क्षेत्र के एनएच 30ए गोनावां गांव के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बस ने बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों जख्मी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने एक जख्मी को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान हुसैनचक गांव के निवासी दयानंद उर्फ भूटाली के 30 वर्षीय पुत्र शतरंजन उर्फ गील्लू जमादार के रूप में की गई. जबकि जख्मी युवक गोनावा गांव के मुकेश कुमार है. वहीं घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया अमरेश उपाध्याय ने बताया कि गोनावा गांव से बाइक पर सवार होकर दोनों युवक किसी काम के सिलसिले से निकले थे और जैसे ही उक्त नेशनल हाईवे पर पहुंचा तो तेज रफ्तार से आ रही बस ने दोनों को कुचलते हुए फरार हो गया. वहीं थानाध्यक्ष मो अबू तालिब अंसारी ने बताया कि घटनास्थल पर से बस फरार हो गया है. बस के नंबर प्लेट पर अंकित पंजीकरण की पहचान कर ली गई है. पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है.दो बाइकों की टक्कर में तीन गंभीर रूप से जख्मी : अस्थवां.
अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बीघा मोड के समीप शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी लोगों की पहचान चेवाडा थाना क्षेत्र के कुशौखर गांव निवासी कुन्दन कुमार व रोहित कुमार तथा राजगीर थाना क्षेत्र के सीयाराम मांझी के पुत्र के रूप में की गयी है. घटना के बाद 112 की पुलिस ने तीनों जख्मियों को इलाज के लिये अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है