30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टहलने निकली दो महिलाओं को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत

संध्या में टहलने के लिए सड़क पर निकली दो महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुरी तरह से रौंद दिया. सोमवार की संध्या 7:00 बजे के आसपास घटित इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी.

बरबीघा.

संध्या में टहलने के लिए सड़क पर निकली दो महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुरी तरह से रौंद दिया. सोमवार की संध्या 7:00 बजे के आसपास घटित इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, घटना में घायल दूसरी महिला को बरबीघा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना बरबीघा थाना क्षेत्र के खलीलचक चौक से बेलाव जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर घटित हुआ. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को नहर में लेकर कूद गया.हालांकि, घटना के बाद चालक वाहन से सकुशल भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक खलीलचक गांव निवासी रिझु राम की 52 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी और मिथलेश राम की 40 वर्षीय पत्नी मीना देवी संध्या में टहलने के लिए सड़क पर निकली थी. आपस में गोतनी लगने वाली दोनों महिलाएं सड़क पर पैदल चल रही थी. तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने दोनों को बुरी तरह से रौंद दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया. जहां प्रतिमा देवी को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से प्रतिमा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं, घटना में दूसरी महिला मीना देवी का दो जगह से पैर और कंधे की पसली टूट चुकी है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद मृतिका प्रतिमा देवी के घर में मातम पसर गया है. मृतक महिला के छोटे पुत्र विकास कुमार ने बताया कि उनकी मां और चाची प्रत्येक दिन संध्या में टहलने के लिए निकलती थी. लेकिन सोमवार की संध्या एक अनचाहे सड़क दुर्घटना में उनकी मां की मौत होने के बाद पूरा परिवार बिखर गया है. वहीं घटना को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस द्वारा ट्रैक्टर जब्त करने की प्रक्रिया की जा रही है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें