23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छज्जा के मलबे में तीन बच्चे दबे, एक की मौत व दो जख्मी

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरी गांव में खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर जर्जर छज्जा गिर गया. जिसमे दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

बिहारशरीफ.

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरी गांव में खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर जर्जर छज्जा गिर गया. जिसमे दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक सुनील कुमार का छह वर्षीय पुत्र मोहित कुमार है. जबकि जख्मी मोहित और राधिका है जिसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. परिजन ने बताया कि किशोर घर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान पुराने मकान का छज्जा भरभरा कर बच्चों के ऊपर गिर गया जिसके नीचे दबकर एक की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है. अन्य दो बच्चों का इलाज चल रहा है.

मॉब लिंचिंग से पुलिस ने युवक को बचाया : बिहारशरीफ.

बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला में पुलिस की तत्परता से एक युवक मॉब लिंचिंग की शिकार होने से बच गया. जख्मी युवक संजय प्रसाद का पुत्र मंतोष कुमार को पुलिस लोगों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. एएसआइ नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि गढ़पर देवी मंदिर के समीप एक युवक के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाकर थाने लायी. मारपीट के दौरान जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. युवक ऑटो चलाता है शुक्रवार की शाम मोहल्ले के कुछ लोगों से कहा सुनी हो गयी थी. इसने एक बच्चे का सिर फोड़ कर फरार हो गया था. दोपहर 12 बजे ऑटो निकालने जा रहा था. इसी दौरान मोहल्लेवासियों ने इसे पकड़कर पिटाई कर दी. बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि अब तक किसी ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की है़ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें