बाइक चपेट में आने से एक की मौत, सड़क जाम

खोदागंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-राजगीर सड़क मार्ग पर केवाली मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने एक व्यक्ति को चपेट में लेकर धक्का मार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:59 PM
an image

इस्लामपुर.

खोदागंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-राजगीर सड़क मार्ग पर केवाली मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने एक व्यक्ति को चपेट में लेकर धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए इस्लामपुर सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को केवाली मोड़ के पास ही सड़क पर रखकर करीब घंटों देरी तक मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बतलाया कि मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी स्व देवेंद्र पंडित का पुत्र रविंद्र पंडित उर्फ गनौरी बतलाया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. सड़क जाम हटते ही पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रविंद्र पंडित उर्फ गनौरी मंगलवार को गया से सरबहदा बाजार उतरकर सरबहदा से ऑटो पकड़कर अपने घर केवाली वापस आ रहा था कि रास्ते में केवाली मोड़ के पास सड़क पार करने के क्रम में एक बाइक सवार ने उसे चपेट में लेकर धक्का मार दिया. जिसमें वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी को इस्लामपुर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version