बरबीघा/शेखपुरा.
जिले में दो अलग–अलग सडक दुर्घटनाओं में बाइक सवार एक युवक अंशु कुमार की जान चली गयी. जबकि इसी बाइक पर सवार दूसरा युवक भी घायल हो गया है. वहीं दूसरे जगह शेखपुरा-शाहपुर सड़क पर कोसुम्भा गांव के समीप एक बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त होने पर इस बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक की हालत गम्भीर बनी हुई है. पहली घटना नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक पर गुरुवार की देर संध्या हुई एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नगर क्षेत्र के ही सामाचक मोहल्ला निवासी गजाधर यादव के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में किया गया है. घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नसीबचक मोहल्ला निवासी ललित मोदी के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों डेकोरेशन में मजदूर का काम किया करते थे. गुरुवार की संध्या मृतक अंकुश कुमार अपने घर से स्वेटर लाने के लिए बाइक पर सवार होकर अर्जुन कुमार के साथ गया था. स्वेटर लेने के बाद वह मिशन चौक के रास्ते वापस कोयरीबीघा मोहल्ला जा रहा था. मिशन चौक पर स्थित एक चाय की दुकान पर दोनों चाय पीने के लिए बाइक से उतरने का प्रयास कर रहा था. ठीक उसी समय एक तेज रफ्तार अज्ञात स्काॅर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों को तुरंत मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के पहल पर रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान अंकुश कुमार ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में पावापुरी रेफर किया गया है.परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था मृत युवक :
मृतक अंकुश कुमार अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके पिता की कुछ वर्ष पहले मौत हो गयी थी. वह अपनी मां-बाप का इकलौता संतान था. घटना के बाद उसकी विधवा मां और तीन बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदस्य अस्पताल भेज दिया है.कोसुम्भा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल :
शेखपुरा-शाहपुर सड़क पर कोसुम्भा हॉल्ट गांव के निवासी तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायलों में भोला मांझी, संटू राउत और वीरू पासवान शामिल है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर खखरा गांव से वापस गांव लौट रहे थे. तभी तेज गति बाइक कोसुम्भा गांव के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गयी. घायलों में वीरू पासवान को गंभीर चोटें आने के कारण उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है