अंधना बेलदारी गांव मे डायरिया से एक की मौत, दर्जनों आक्रांत

नूरसराय प्रखंड के अंधना पंचायत के अंधना बेलदारी गांव में डायरिया से एक की मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग आक्रांत हैं. सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:54 PM
an image

नूरसराय. नूरसराय प्रखंड के अंधना पंचायत के अंधना बेलदारी गांव में डायरिया से एक की मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग आक्रांत हैं. सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. लेकिन सरकारी अस्पताल के कर्मियों को इसकी जानकारी नहीं है. ग्रामीणों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नूरसराय का स्वास्थ्य प्रभारी का मोबाइल नहीं लगता है. गांव में डायरिया से दहशत बना है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कोई कर्मी यहां नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अंधना बेलदारी गांव में नगीना जमादार के 40 वर्षीय पुत्र अशोक जमादार को डायरिया हुआ था जिससे उसकी मौत हो गई जबकि अशोक के बड़े भाई उमेश जमादार भी डायरिया से पीड़ित हैं जिनका इलाज तीन दिन से निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं उनकी पुत्री 16 वर्षीया सम्पति कुमारी भी डायरिया से पीड़ित है जिसका इलाज भी चल रहा है. अशोक की मौत से बाद गांव मे शोक की लहर है और लोग दहशत में हैं. डायरिया पीड़ितों में गोविंद जमादार, उम्र 3 वर्ष, पिता -सुहावन जमादार, अंकित कुमार, पिता- इन्दल राम, नीतीश राम, उम्र 25 वर्ष, पिता – छोटे राम, उमेश जमादार, सम्पति कुमारी, सुशांत कुमार, आनंदी जमादार का 7 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार आदि शामिल हैं. ग्रामीण बताते है कि डायरिया से पीड़ित ज्यादा है लेकिन लोग दवा लेकर अपने घर मे ही इलाज करा रहे है.

अशोक की मौत के बाद टूटा दुखों का पहाड् :

अशोक जमादार घर मे कमाने वाला मात्र एक व्यक्ति था. उसके परिवार में दो बेटी और दो छोटा बेटा है. बेटी बड़ी थी आशा कुमारी जबकि छोटी अचल कुमारी है. बेटा दिलखुश कुमार और अमित कुमार है. अशोक राजमिस्त्री का काम करता था. लेकिन उसकी मौत से परिवार पर बच्चों की परवरिश को लेकर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

मामले की जांच कराने की कही बात :

यह मामला संज्ञान में नहीं आया है. वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर गांव में मेडिकल कैंप भेजी जायेगी. अगर रहुई पीएचसी कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गयी है तो जांचोपरांत विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

-डॉ. अशोक कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन, नालंदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version