पूर्व विवाद में गोली लगने से एक जख्मी, बदमाश गिरफ्तार

सोहसराय थाना क्षेत्र के तालाबपर मोहल्ले के पास मारपीट में गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:19 PM

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के तालाबपर मोहल्ले के पास मारपीट में गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल सभी बदमाशों को एक कट्टा आठ जिंदा कारतूस, एक मैगजीन व घटना में प्रयुक्त एक स्कोर्पियो के साथ गिरफ्तार किया. उक्त जानकारी सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि बीते रात्रि सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर मोड़ के पास मारपीट में एक व्यक्ति की गोली लगने की सूचना मिली. त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना की गई है. जिसमें मन्नी कुमार यादव को जांघ में गोली लगी है. गोली मारने वाले सभी अपराधकर्मी स्कॉर्पियो गाड़ी से भागने में सफल रहा. तुरंत जख्मी को इलाज के लिए भेज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना को सूचित कर घेराबंदी की गयी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर नूरसराय थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में छापेमारी की गयी. जहां से घटना में शामिल नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़िया गांव निवासी जोधा यादव के पुत्र शम्भू कुमार यादव, मनोज कुमार के पुत्र मंजीत कुमार, विजेंद्र यादव के पुत्र अक्षय कुमार एवं भागनबीघा ओपी क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र पुष्पाजन कुमार उर्फ बैजू कुमार को एक देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन व घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तारी नूरसराय थानाध्यक्ष द्वारा की गयी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शम्भू यादव पर पूर्व से भी सोहसराय थाना में मामला दर्ज है. गोली से घायल मन्नी यादव का भी आपराधिक इतिहास है. सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है जल्द ही आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल करने का प्रयास किया जाएगा. हथियार बरामदगी के संबंध में अलग से एक कांड नूरसराय थाने में दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version