ताड़ी पीने के विवाद में फायरिंग, एक जख्मी

सारे थाना क्षेत्र मे ताड़ी पीने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद में गोली से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:48 PM

अस्थावां. सारे थाना क्षेत्र मे ताड़ी पीने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद में गोली से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि दामचक गांव में शुक्रवार को ताड़ी पीने को लेकर दो पक्षों के बीच कुछ बातों को लेकर हुई विवाद में चली गोली में एक गंभीर रुप से हो गया. जख्मी की पहचान दामचक गांव निवासी लक्ष्मीनारायण के लगभग तीस वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय रेफ़रल अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफरल कर दिया गया. घटना के बारे मे बताया गया कि युवक ताड़ी पीने गया था, जहां दो पक्षों के बीच गाली-गलौज व हाथापाई हुई जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चला दी गोली दो राउंड गोलियां चलाई जिसमें मिथुन कुमार की लगी जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि जख्मी ने छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. एक बेनार मोड़ के पास से दूसरा आरोपी को दामचक गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया है. वहीं मलवां गांव से दो शराब के नशे की हालत मे हंगामा करते दो को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मलवां गांव निवासी रविरंजन कुमार, राहुल कुमार को शराब के नशे की हालत मे हंगामा करते पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version