Loading election data...

कार के पेड़ में टकराने से एक की मौत

सोमवार की सुबह हिलसा-दनियावां मुख्य सड़क पर कामता एवं लोहंडा के बीच अनियंत्रित होकर मारुति सुजुकी पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:50 PM

हिलसा. सोमवार की सुबह हिलसा-दनियावां मुख्य सड़क पर कामता एवं लोहंडा के बीच अनियंत्रित होकर मारुति सुजुकी पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. कार पर सवार सभी व्यक्ति तिलक समारोह में भाग लेकर वापस घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि हिलसा शहर के नवीन नगर मोहल्ला निवासी बृजमोहन प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार अपने पड़ोसी काली स्थान निवासी स्वर्गीय राम लखन प्रसाद के 68 वर्षीय पुत्र उदय भूषण प्रसाद एवं अन्य परिजनों के साथ पटना जिले के खुसरूपुर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने के बाद मारुति कर से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच हिलसा थाना क्षेत्र के लोहंडा और कामता हॉल्ट के बीच मारुति कर का नियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में पप्पू कुमार और उदय भूषण प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने इलाज के दौरान उदय भूषण प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी पप्पू कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचे. इसी बीच पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ से सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा कि खुसरूपुर के बडी हसनपुर से तिलक समारोह से लौट रहे थे. तिलक समारोह के बाद घर में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version