बाणावर पहाड़ में मची भगदड़ में एक की मौत

जहानाबाद जिला के मखदुमपुर प्रखंड अन्तर्गत बाणावर पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिदेश्वर नाथ के मंदिर के समीप रविवार की मध्य रात्रि में करीब बारह बजे मची भगदड़ में मरने वाले लोगों में एक श्रद्धालु इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:28 PM

इस्लामपुर. जहानाबाद जिला के मखदुमपुर प्रखंड अन्तर्गत बाणावर पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिदेश्वर नाथ के मंदिर के समीप रविवार की मध्य रात्रि में करीब बारह बजे मची भगदड़ में मरने वाले लोगों में एक श्रद्धालु इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भी शामिल हैं. घटना की सूचना जैसे ही श्रद्धालु के गांव मोबारकपुर में परिवार वालों को मिली. परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है . पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक श्रद्धालु प्यारेलाल पासवान बाणावर पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिदेश्वर नाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गये थे. जहां पर यह वीभत्स घटना घट गयी. प्यारेलाल पासवान की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों समेत गांव वालों में मातम पसरा गया. मृतक का शव गांव आने पर एक झलक दिखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए बेताब दिखे. परिवार वालों का क्या पता था कि वे पूजा कर सकुशल वापस नहीं लौट पायेंगे. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. परिवार वाले आशा में थे कि वे बाबा की पूजा कर घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर घर लौटेंगे. लेकिन वे जिंदा घर नहीं लौट पाये. गांववासी वाले भी काफी निराश व दुख में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version