ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत, सड़क जाम
शेखपुरा-सुमका सड़क मार्ग पर खेदुआ मोड़ के समीप एक बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक के बीच आमने-सामने भिड़ंत में 45 वर्षीय बाइक सवार जितेंद्र राउत की मौत हो गई.
अरियरी. शेखपुरा-सुमका सड़क मार्ग पर खेदुआ मोड़ के समीप एक बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक के बीच आमने-सामने भिड़ंत में 45 वर्षीय बाइक सवार जितेंद्र राउत की मौत हो गई. जबकि इसी बाइक पर सवार रविन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर ससबहना गांव की ओर भाग निकला. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में तथा मृतक के आश्रित परिवार वालों को सरकारी मुआवजा देने की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. मृतक अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार गांव निवासी सिया शरण राउत का इकलौता पुत्र बताया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कसार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर जाम तुड़वाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, आंदोलनकारी लोग डटे रहे. बाद में जिला मुख्यालय से एसडीएम राहुल सिन्हा तथा एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. इन दोनों अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने के प्रयास शुरू किया. लेकिन, ग्रामीण लोग अपनी मांगों को लेकर जाम पर डटे रहे. सड़क जाम रहने के कारण दर्जनों छोटे बड़े वाहन जाम में फंसे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है