टेंपो पलटने से एक की मौत, छह जख्मी

चंडी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप देर संध्या को एक टेंपो पलट गई, जिससे टेंपो पर सवार बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:07 PM

बिहारशरीफ. चंडी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप देर संध्या को एक टेंपो पलट गई, जिससे टेंपो पर सवार बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए .मृतक चंडी थाना क्षेत्र के हशनी गांव निवासी 56 वर्षीय लालदेव पासवान है. पुलिस ने बताया कि टेंपो बढ़ाना से आ रही थी. इस बीच जैसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने चकमा दे दिया. वाहन के चकमा देने से टेंपो पलट गयी और टेंपो पर सवार यात्री लालदेव पासवान टेंपो से दब गए जबकि आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए. सभी जख्मियों को इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है .लालदेव पासवान को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूरी कर अपने घर हशनी गांव वापस जा रहा था .घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. पुलिस टेंपो को जब्त कर थाने ले आयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version