बाइक-हाइवा की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी

मेंहुस थाना क्षेत्र के मेंहुस-बरबीघा सड़क मार्ग पर डाक स्थान के समीप बीती देर रात्रि एक बाइक और हाइवा के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:48 PM
an image

शेखपुरा. मेंहुस थाना क्षेत्र के मेंहुस-बरबीघा सड़क मार्ग पर डाक स्थान के समीप बीती देर रात्रि एक बाइक और हाइवा के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. सभी चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे. घायलों को स्थानीय थाना पुलिस की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान निकटवर्ती नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी गणेश राम के 27 वर्षीय पुत्र टुनटुन राम, खज्जू पासवान के पुत्र तारो कुमार , गंगो पासवान के पुत्र चिंटू कुमार तथा शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा गांव के योगी मांझी के पुत्र शिवा मांझी के रूप में की गई. घायलों की हालत गंभीर रहने के कारण सभी को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. जिसमें टुनटुन राम नामक युवक की मौत रास्ते में हो गई. घायल तीनों युवक की हालत नाजुक बताई गई है. मृतक डीजे संचालक था. जबकि उसकी शादी साल भर पहले इसी जिला के केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत काजी फत्तूचक गांव में हुई थी. घटना तब घटी जब चारो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर प्यारेपुर गांव से शेखपुरा जिले के नवादा मंजौरी गांव में आयोजित महायज्ञ का मेला देखने बीती देर रात्रि आ रहे थे. तभी रास्ते में घटना घटी. इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चारो युवक को घायलावस्था में सदर अस्पताल भेजा. उन्होंने कहा कि सभी युवक बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे. घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version