मारपीट के बाद एक को बनाया बंधक, पहुंची पुलिस तो किया पथराव

बिहारशरीफ: खोदागंज थाना क्षेत्र के मदारगंज बाजार में नीम के पेड़ को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Radheshyam Kushwaha | March 4, 2020 2:49 PM

बिहारशरीफ: खोदागंज थाना क्षेत्र के मदारगंज बाजार में नीम के पेड़ को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस्लामपुर पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मदारगंज बाजार में एक नीम के पेड़ को लेकर चौधरी टोला एवं रविदास टोला के लोगों के बीच सोमवार की देर संध्या में मारपीट हुई. इसमें मदारगंज बाजार निवासी अनील रविदास को पकड़ कर एक पक्ष ने मारपीट करते हुए मदारगंज बाजार से सटे बैरा गांव स्थित पैक्स गोदाम में ले जाकर बंद कर दिया. इसकी भनक लगते ही दोनों समाज के लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. किसी अनहोनी होने की डर से स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खोदागंज थाना पुलिस को दिया.

घटना के सूचना मिलते ही इस्लामपुर पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार एवं खोदागंज थानाध्यक्ष अनील कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर पैक्स गोदाम में बंधक बने अनील रविदास को छुड़ाने के क्रम चौधरी समाज के लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव एवं रोड़ेबाजी की गयी, लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए अनील रविदास को मुक्त कराया. मामले को बिगड़ता देख खोदागंज थाना पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगी है. जख्मी लोगों में बैरा गांव निवासी रीता देवी, मदारगंज बाजार निवासी अनील रविदास एवं कौशल कुमार शामिल हैं. सभी जख्मी का इलाज इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version