राजगीर महोत्सव : 24 घंटे के भीतर बचे कार्यों को पूरा करने का आदेश

शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तैयारी भी जोर पकड़ती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:49 PM

राजगीर.

शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तैयारी भी जोर पकड़ती जा रही है. डीडीसी श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर की अध्यक्षता में शहर के आरआइसीसी में महोत्सव को सफल बनाने के लिए बनायी गयी सभी समितियों के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की गयी. बैठक के दौरान सभी समितियों के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. बचे हुए कार्यों को 24 घंटे के भीतर हर हाल में पूरा करने का आदेश डीडीसी द्वारा दिया गया है. शहर के प्रस्तावित स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में होने वाले महोत्सव की तैयारी परवान पर है. 10 हजार दर्शकों को बैठने वाली जर्मन हैंगर पंडाल बनकर लगभग तैयार हो गया है. हैंगर में ही विशाल रंगमंच बनाया गया है, जहां कलाकारों द्वारा कला का प्रदर्शन किया जायेगा. जर्मन हैंगर और रंगमंच के बगल में ग्रीन रुम, वीआईपी और वीवीआईपी के लिये पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. ग्राम श्री मेला, पुस्तक मेला, फूड पार्क (व्यंजन मेला), कृषि मेला, उद्योग मेला सहित सभी तरह के आयोजनों के लिए अलग अलग पंडाल और स्टाॅल निर्माण का कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है. डीडीसी ने कहा कि इस बार राजगीर महोत्सव नये लुक और नये अंदाज में दिखेगा. सभी आयोजन एक से बढ़कर एक उम्दा होगा. महोत्सव स्थल से लेकर शहर की साफ सफाई भी राष्ट्रीय मानक के अनुकूल किया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद राजगीर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनके द्वारा महोत्सव स्थल पर लगातार सफाई करने और शहर में 24 घंटे में तीन बार सफाई करने की व्यवस्था की गयी है. महोत्सव स्थल पर बनाये जा रहे मुख्य पंडाल एवं अन्य पंडालों व स्टाॅलों का स्थल निरीक्षण भी डीडीसी खांडेकर एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया. बचे हुए कामों को 24 घंटे के भीतर हर हाल में पूरा करने का आदेश उनके द्वारा दिया गया है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग और समितियों के संयोजकों को कैंप कर यथा शीघ्र पंडाल और स्टाॅल बनाने का काम पूरा करने का आदेश दिया गया है.

दो बजे से होगी स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति :

इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारों कचयन करने का काम पूरा कर लिया गया है.

इनकी भी हुई समीक्षा :

बैठक के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह स्थल की तैयारी, लाइटिंग, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, स्टॉल, कृषि मेला, व्यंजन मेला, महिला महोत्सव, सद्भावना पदयात्रा, तांगा तथा पालकी सज्जा, साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, जन सुविधा की व्यवस्था, खेल महोत्सव, नुक्कड़ नाटक, आमंत्रण पत्र का वितरण, सर्व धर्म मंगलाचरण, वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सड़क मरम्मत, विद्युत प्रकाश एवं लाइटिंग, सरकारी एवं निजी भवनों, होटलों आदि की सजावट प्रतियोगिता, उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण आदि विषयों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान बचे हुए कार्यों को ससमय पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, डीआइओ, डीपीओ आइसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, समाज कल्याण विभाग, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

21 दिसम्बर बाॅलीवुड कलाकार जुबिन नौटियाल

22 दिसंबर अरूणिता और पवनदीप

23 दिसम्बर मैथिली ठाकुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version