कम उपलब्धि वाले कृषि विभाग के कर्मियों के मानदेय के भुगतान पर रोक का निर्देश

रबी महाभियान 2024 की तैयारी के लिए आत्मा सभागार में मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:04 PM

बिहारशरीफ.

रबी महाभियान 2024 की तैयारी के लिए आत्मा सभागार में मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम डिजिटल फसल सर्वेक्षण का प्रखंड वार समीक्षा किया गया एवं कम उपलब्धि वाले किसान सलाहकार, एटीएम एवं कृषि समन्वयक के मानदेय के भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि आगामी 20 अक्तूबर तक डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए. कलस्टर के किसानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश : समीक्षा के क्रम में रबी मौसम में चना, मटर, राई एवं सरसों का प्रत्यक्षण के लिए क्लस्टर को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया एवं क्लस्टर में सम्मिलित किसानों की सूची दो दिनों के अंदर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जिला कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रत्यक्षण क्लस्टर एक ही राजस्व गांव में 25 एकड़ का होना चाहिए. इसके लिए आप अपने क्षेत्र के किसानों से मिलकर क्लस्टर का निर्माण कर यथाशीघ्र प्रगति लाएं.

25 अक्तूबर तक लंबित केवाईसी को पूर्ण करने का निर्देश :

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले में लंबित 9500 केवाईसी पेंडिंग है जिसके लिए सभी कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया कि 25 अक्टूबर तक इन सभी लंबित केवाईसी को पूर्ण कर लें. साथ ही नए सेल्फ रजिस्ट्रेशन के आवेदन को अविलंब निपटारा करते हुए मुख्यालय को सूचित करेंगे.

क्रय यंत्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश :

कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में जिले के द्वारा निर्गत एक करोड़ की राशि के परमिट का किसानों के द्वारा शत प्रतिशत उठाव किया जाना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये एवं किसानों के द्वारा क्रय किए गए यंत्रों का भौतिक सत्यापन अविलंब करने का निर्देश दिया गया ताकि अनुदान की राशि जल्द से जल्द मुक्त किया जा सके.

समीक्षा बैठक में इन सभी की उपस्थिति :

इस बैठक में उप परियोजना निदेशक अविनाश कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अभिमन्यु कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हिलसा सत्येंद्र कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ विजेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजगीर, राजेश कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि समन्वयक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version