सदर प्रखंड के 13 पंचायतों में होंगे पैक्स चुनाव
जिले में प्रथम चरण पैक्स निर्वाचन को ले बुधवार को नामांकन तिथि के अंतिम दिन सभी चार प्रखंडों में काफी गहमा- गहमी का माहौल रहा. प्रथम चरण के निर्वाचन के तहत जिले में नामांकन की प्रक्रिया 11 से 13 नवंबर तक आयोजित की गई.
बिहारशरीफ. जिले में प्रथम चरण पैक्स निर्वाचन को ले बुधवार को नामांकन तिथि के अंतिम दिन सभी चार प्रखंडों में काफी गहमा- गहमी का माहौल रहा. प्रथम चरण के निर्वाचन के तहत जिले में नामांकन की प्रक्रिया 11 से 13 नवंबर तक आयोजित की गई. जिसमें बिहार शरीफ, रहुई, अस्थावाअं तथा सरमेरा प्रखंडों में बुधवार को नामांकन की तिथि समाप्त हो गई है. नामांकन कराने के अंतिम दिन बुधवार को सदर प्रखंड बिहार शरीफ के कुल 13 पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 37 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ मनीष कुमार ने इस संबंध में बताया की प्रखंड क्षेत्र के 13 पैक्सों में निर्वाचन के लिए कुल 30 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है. अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 14 से 16 नवंबर के बीच की जाएगी. 19 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इन पैक्सों में 26 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है