19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के दवाब से फतहा खंधा का बांध टूटा, धान फसल डूबी

बिंद व अस्थावां प्रखंड से गुजरने वाली जिराइन नदी में बीती मंगलवार की देर रात पानी का दबाव अचानक बढ़ जाने से अंदी गांव के फतहा खंधा का बांध टूट गया है.

बिहारशरीफ/ अस्थावां. बिंद व अस्थावां प्रखंड से गुजरने वाली जिराइन नदी में बीती मंगलवार की देर रात पानी का दबाव अचानक बढ़ जाने से अंदी गांव के फतहा खंधा का बांध टूट गया है. इससे अस्थावां प्रखंड के अंदी, धरहरा एवं देशना गांव के खेतों में लगी धान की फसल डूब चुकी है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि जिला प्रशासन द.वारा इस बांध की मरम्मत कराया जा रहा है. इस दौरान कर्मी यहां कैंप किये हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार को फतहा खंधा के पास टूटे करीब बीस फीट बांध की मरम्मत की गयी थी. लेकिन मंगलवार की देर रात जब जिराइन नदी में अचानक पानी का दबाव बढ़ गया तो यह बांध करीब सत्तर फीट तक टूट गया है. टूटे बांध की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जो एक दो दिनों के अंदर पूरा हो जायेगा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दिसंबर माह में इस तटबंध के किनारे बोल्डर पीचिंग का कार्य किया जायेगा. अस्थावा प्रखंड प्रमुख रोहित कुमार व उप प्रमुख विशुनदेव प्रसाद व अंदी पैक्स अध्यक्ष कर्मवीर प्रसाद ने टूटे बांध के निरीक्षण के उपरांत बताया कि अगर पानी का दबाव और ज्यादा बढ़ जायेगा तो धान की फसल के बाद उक्त गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने की आशंका है. अस्थावां प्रखंड के अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. अगर गांव में पानी प्रवेश करता है तो कम्युनिटी किचन समेत अन्य सुविधाएं तत्काल शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि फतहा खंधा के अलावे एक अन्य स्थान देशना में भी कटाव हुआ था, जहां पर कटाव निरोधी काम किया जा रहा है. तटबंध के पास अधिकारी कैंप किए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें