13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थावां प्रखंड में 7252 हेक्टेयर में होगी धान की खेती

प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में सोमवार को खरीफ महाभियान 2024 अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह उपादान वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

अस्थावां . प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में सोमवार को खरीफ महाभियान 2024 अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह उपादान वितरण समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि आधुनिक तरीके से खेती कर किसान बनें समृद्ध. इस बार प्रखंड क्षेत्र में धान का बिचड़ा का लक्ष्य 724 हेक्टेयर है. अब तक प्रखंड क्षेत्र में करीब 8 प्रतिशत 58 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा गिर चुका है . 7252 हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि धान का प्रभेद 10 वर्ष से कम सबौर समपन 22 रूपए किलो,दस बर्ष से अधिक स्वर्णा सब 1 , धान बीज ग्राम योजना साबौर समपन 24.5 रूपए किलो,धान मुख्यमंत्री योजना सबौर समपन 4.2 रूपए किलो,अरहर दस वर्ष से कम आईपीए 203 36.3 रूपए किलो,अरहर दस वर्ष से अधिक आई पीए 203 एट सौ पैंतीस रूपए किलो,अरहर बाजरा प्रतयक्षण आईपीए 203 160 रूपए किलो,बाजरा प्रत्यक्षण राज बाजरा 168.75 रूपए किलो ग्राम,बेबी कार्न पीएसी 321 475 रूपए प्रति किलों ग्राम,सवीट कार्न हाविकस 39 1375 रूपए प्रति किलो ग्राम । उन्होंने बताया कि धान का बिचड़ा अमावां पंचायत मे 256 हे धान की रोपनी 352 हेक्टेयर अंदी 2.8 रोपनी 350 हेक्टेयर, अस्थावां 8.5 रोपनी 350 हेक्टेयर,,डुमरावां मे 8.5 रोपनी 450 हेक्टेयर मे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. एटीएम मनोरंजन कुमार ने बताया कि बेबी कार्न मक्का के बारे बताया कि मक्का लगाए और मुनाफा ज्यादा करे उन्होंने बताया कि इस मक्का का बलुरी एक हजार रुपए प्रति किलो ग्राम की दर बिक्री होती तथा इसकी सब्जी भी बनाया जाता है. इस कार्यक्रम के मंच पर विराजमान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पूर्व जिप सदस्य सीताराम प्रसाद, जदयू पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह,पंस सदस्य पिंटु यादव सहित अन्य पदाधिकारी को पुष्प देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक बिंदेश्वरी प्रसाद, लेखापाल दिलशाद , आत्मा अध्यक्ष माया देवी , पुरुषोत्तम कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी नयन निकुन, किसान सलाहकार मनोरंजन कुमार, राकेश कुमार रमेश कुमार राकेश रौशन विभा कुमारी सुजाता कुमारी रेणु कुमारी, सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे. उप प्रमुख विशुणदेव प्रसाद सिंह ने इसकी अध्यक्षता की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें