काशीतकिया में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत
लहेरी थाना क्षेत्र के काशीतकिया मोहल्ले में गुरुवार की दोपहर को चेहरे पर नकाब लगे और हथियारों से लैस करीब डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग होने से मोहल्ले में दहशत फैल गयी.
बिहारशरीफ. लहेरी थाना क्षेत्र के काशीतकिया मोहल्ले में गुरुवार की दोपहर को चेहरे पर नकाब लगे और हथियारों से लैस करीब डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग होने से मोहल्ले में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस सड़क पर पीसीसी ढलाई हुई थी, उस रास्ते से ट्रिपल लोड बाइक सवार बदमाश गुजर रहे थे. जब मोहल्ले वालों ने रोका तो कुछ देर के बाद बदमाशों ने अपने साथियों को बुला लिया. देखते ही देखते सभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी .इस बीच मारपीट भी हुई. मारपीट की घटना में कई लोग चोटिल भी हो गए. जख्मी एक युवक ने बताया कि कागजी मोहल्ला निवासी शाहनवाज मोहल्ला से गुजर रहा था. एक दिन पहले ही स्मार्ट सिटी के तहत पीसीसी सड़क की ढलाई हुई थी .इसके कारण आने जाने वालों को रोका जा रहा था. जब शाहनवाज को रास्ते से जाने से मना किया गया तो गाली गलौज करने करने लगा. इसके बाद फोन कर अन्य साथियों को बुला लिया . मोहल्लेवासियों ने बताया कि करीब डेढ़ दर्ज़न बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी तो लोग घरों में दुबक गए. इसके बाद फायरिंग करते हुए सभी बदमाश फरार हो गए. गोलीबारी की सूचना लहेरी थाने की पुलिस को दी गई .सूचना मिलने के बाद लहेरी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच करने में जुट गए .उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर से खोखा भी बरामद किया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ बदमाशों के नाम भी सामने आए हैं,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब पौने 1:00 बजे काशी तकिया मोहल्ले में रोड की ढलाई के क्रम में मारपीट की घटना हुई, जिस पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अरशद मियां रोड ढलाई का कार्य करवा रहे थे. इसी बीच शाहनवाज खान मोटरसाइकिल से आ रहा था .उन्होंने बताया कि अरशद के द्वारा शाहनवाज को ढलाई हो रहे रोड से जाने के लिए मना किया गया ,जिस पर दोनों में हाथापाई एवं मारपीट हो गई. सदर डीएसपी ने बताया कि शाहनवाज खान अपने दोस्तों के साथ आकर फायरिंग भी की .अरशद द्वारा बताया गया कि शाहनवाज खान के द्वारा पिस्टल के वट से मार दिया जिससे सर पर चोट आई .उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है .शाहनवाज खान एवं घटना में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल पर से एक जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया है. सदर डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से भी अन्य अज्ञात की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है