13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा लोकसभा चुनाव के परिणाम पर दी विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया

नालंदा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

बिहारशरीफ

. नालंदा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एनडीए के विजयी प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने कहा है कि जिले के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के विकास कार्यों को तरजीह देते उन्हें अपना समर्थन दिया है. इसके लिए नालंदा के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों ने चौथी बार अपना समर्थन दिया है. उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहा हूं और आगे भी रहेंगे. कोई ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे जिलेवासियों को सिर झुके. जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे.

विजयी प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार

भाकपा माले के प्रत्याशी संदीप सौरभ ने कहा कि नालंदा की जनता ने जो प्यार और प्रेम दिया उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. हार- जीत तो होती रहती है, लेकिन जिले के लोगों ने मेरे प्रति जो अपनापन दिखाया है, उसे हमेशा याद रखेंगे. नालंदा के लोगों उन्हें जो समर्थन किया है उसके लिए बहुत-बहुत बधाई.

प्रत्याशी संदीप सौरभ

कांग्रेस के एआइसीसी के मेंबर दिलीप कुमार ने कहा है कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गढ़ है. उनके विकास कार्यों का इनाम सांसद कौशलेंद्र कुमार को मिला है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की नालंदा से हार का कारण बताते हुए कहा कि वे गठबंधन के अन्य दलों के साथ समन्वय बनाकर चुनाव नहीं लड़ पाये. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को भी गठबंधन के सहारे ही शासन चलाना पड़ेगा.

कांग्रेस के एआइसीसी के मेंबर दिलीप कुमार

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवसत्य प्रभाकर ने कहा है कि एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार की जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत है. उनके विकास कार्यों के आधार पर वोट मिला है. उन्होंने अपनी पार्टी के संबंध में कहा है कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के कारण पार्टी को उतनी सफलता नहीं मिल पायी. अरविंद केजरीवाल के नहीं रहने के कारण उनके कार्यकर्ता मोबलाइज नहीं हो पाये.

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवसत्य प्रभाकर

वहीं राष्ट्रीय लोक समता दल के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा है कि नालंदा के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों के कारण कौशलेंद्र कुमार को भरपूर समर्थन दिया है. जनता ने उनके विकास कार्यों पर विश्वास व्यक्त करते हुए एनडीए प्रत्याशी को समर्थन दिया है.

राष्ट्रीय लोक समता दल के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की प्रतिक्रिया

देश तथा राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया है, हम लोग उसका स्वागत करते हैं. विशेष तौर पर बिहार की जनता को इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि विपक्ष ने जो असत्य का सहारा लेकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की वे उससे गुमराह नहीं हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर लोगों ने फिर भरोसा जताया है. इससे एनडीए का बेहतर प्रदर्शन हुआ है. इसके लिए मैं देश तथा राज्य के निवासियों के प्रति कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूं. नालंदा की जनता ने भी विपक्ष को नकारने का काम किया है. इसके लिए नालंदा वासियों का भी आभारी हूं

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर राज्य की जनता ने एक बार फिर भरोसा जताया है. आम निर्वाचन में बिहार वासियों ने जाति- पाति से ऊपर उठकर विकास कार्यों के नाम पर मतदान किया है. इसके लिए हमलोग बिहार वासियों के प्रति आभारी हैं. देश में एनडीए गठबंधन को भी समर्थन देकर देशवासियों ने विकास को ही महत्व दिया है. इसके लिए हम सभी आम मतदाताओं के प्रति कृतज्ञ हैं.

-इं सुनील कुमार, राष्ट्रीय महासचिव, जनता दल (यू)

देश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसके लिए हम लोग जनता के काफी आभारी हैं. विशेष रूप से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देशवासियों ने विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. बिहार राज्य में भी एनडीए गठबंधन के प्रति आम मतदाताओं ने विश्वास दिखाया है. नालंदा संसदीय क्षेत्र से कौशलेंद्र कुमार को चौथी बार मतदाताओं ने भारी मतों से विजयी बनाया है. इसके लिए मतदाताओं को कोटि कोटि आभार.

इं रवि शंकर सिंह, जिला अध्यक्ष, भाजपा

एनडीए गठबंधन के शानदार और जानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई. देश तथा राज्य के मतदाताओं ने एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताया है. इसके लिए मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूं. नालंदा जिला के मतदाताओं ने चौथी बार कौशलेंद्र कुमार को भारी मतों से सांसद बनाने का कार्य किया है. इसके लिए हम सभी मतदाताओं के प्रति आभारी हैं.

-मो अरशद, जिला अध्यक्ष, जनता दल (यू)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें