मैट्रिक व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को मिलेगा अंकपत्र

मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इस बार भी परीक्षा का मूल अंक पत्र डीआरसीसी कार्यालय बिहारशरीफ के माध्यम से ही वितरित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:56 PM

बिहारशरीफ. मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इस बार भी परीक्षा का मूल अंक पत्र डीआरसीसी कार्यालय बिहारशरीफ के माध्यम से ही वितरित किया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा प्रखंड बार छात्र-छात्राओं का रोस्टर बनाया जा रहा है. छात्र-छात्राओं के अंक पत्र वितरण को लेकर शनिवार को डीडीसी नालंदा के द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों तथा प्रधानाध्यापकों के साथ भीसी आयोजित की जायेगी. भीसी के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन बैठक में ही इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सामूहिक रूप से अंक पत्र का वितरण डीआरसीसी कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए उप विकास आयुक्त नालंदा के द्वारा ऑनलाइन बैठक के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उक्त बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. भीसी में प्राप्त निर्देशों के आधार पर छात्र-छात्राओं के मूल अंक पत्र वितरित करने के लिए समय तथा तिथि का निर्धारण किया जाएगा. इससे मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी अपने स्कूल के बजाय डीआरसीसी के माध्यम से अंक पत्र प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट तथा डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन का पोर्टल खुला हुआ है. इससे छात्र-छात्राओं को पोर्टल पर आवेदन करने में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version