Loading election data...

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स के ठहराव पर जतायी खुशी

बख्तियारपुर जंक्शन पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को संयुक्त रूप से ट्रेन संख्या 22347/ 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराब एवं रवानगी को हरी झंडी दिखाकर विदा किया़

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:43 PM

बिहारशरीफ. बख्तियारपुर जंक्शन पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को संयुक्त रूप से ट्रेन संख्या 22347/ 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराब एवं रवानगी को हरी झंडी दिखाकर विदा किया़ मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर हावड़ा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव का मांग किया था़ इस संबंध में कई बार पत्र भी लिखा और व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर यह अनुरोध किया था कि हमारे क्षेत्र नालंदा के लोगों की सुविधा हेतु बख्तियारपुर में हावड़ा पटना वंदे भारत का ठहराव किया जाए, क्योंकि हावड़ा जाने के लिए नालंदा वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी एवं बहुत कम समय में यह हावड़ा पहुंचा देगी़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के साथ-साथ आरामदायक यात्रा इससे की जा सकती है़ राजगीर नालंदा पावापुरी बिहार शरीफ जैसे पर्यटक स्थलों में आने के लिये पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी़ पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर में ठहराव से आसपास के लोगों को काफी आराम मिलेगा़ कम समय में लोग हावड़ा पहुंच जाएंगे़ रेलवे आम अवाम के सुविधा के लिए प्रयासरत है़ आज से हावड़ा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बख्तियारपुर में ठहरना शुरू कर देगी़ आम अवाम के साथ-साथ पर्यटकों और व्यापारियों को इसका काफी लाभ मिलेगा़ इस ट्रेन के ठहराब के पश्चात सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट एवं धन्यवाद दिया़ उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के हर एक क्षेत्र में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है उसी तरह हिंदुस्तान का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिन दूना रात चौगुना प्रगति कर रहा है़ इस अवसर पर बख्तियारपुर के विधायक अनिरुद्ध यादव एवं रेलवे के पदाधिकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version