बिहारशरीफ. जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन में गुरुवार को डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खाण्डेकर के द्वारा राजगीर अनुमंडल स्थित क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के सफल संचालन के संबंध में बैठक की गई. बैठक में संबंधित अधिकारियों को योग्य लाभुकों को प्रेरित करते हुए व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराने का निदेश दिया गया. डीडीसी ने निर्मित शौचालय का भौतिक सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निदेश दिया. निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का संचालन कराने का निदेश दिया गया. इकाई पर संग्रहित सूखा कचरा को मानक अनुसार पृथक्करण कराते हुए बिक्री कराने का आदेश दिया. इकाई पर संग्रहित गीला कचरा से जैविक खाद का निर्माण कराने का निदेश दिया गया. ग्राम पंचायतों में निरंतर कचरा का उठाव, सार्वजनिक स्थल से कचरा उठाव तथा स्वच्छता का वातावरण तैयार करने के लिए जागरुकता अभियान का संचालन कराने का निदेश दिया गया. ग्रामीण सहभागिता से उपयोगिता शुल्क संग्रह का निदेश दिया गया. इस बैठक में अजीत कुमार प्रसाद, निदेशक,डीआरडीए, राजगीर अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सीबी एंड आईईसी तथा प्रखंड समन्वयक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है