11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली-काली पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

नगर थाना में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अध्यक्षता में दिवाली और काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

शेखपुरा. नगर थाना में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अध्यक्षता में दिवाली और काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के साथ थाना के कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी, नगर परिषद के वार्ड पार्षद गण तथा गणमान्य लोग हिस्सा लिया. बैठक में दीपो का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा के बीच मनाने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील थाना अध्यक्ष ने की. उन्होंने उन्होंने त्योहार के दौरान डीजे बजाने तथा अश्लील नृत्य संगीत का आयोजन करने पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी देते हुए पूजा पंडाल के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिए गए सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरुद्ध प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इन त्यौहार के दौरान शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के उद्देश्य से संवेदनशील स्थानों पर मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की तैनाती करने की भी जानकारी दी. साथ ही किसी भी क्षेत्र में त्यौहार के दौरान शांति भंग किए जाने की फौरन जानकारी थाना पुलिस को देने को कहा. बैठक में उपस्थित लोगों ने दीपावली और काली पूजा शांतिपूर्ण मनाने का संकल्प दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें